23 October, 2018

A poet's poem

Irony of a poet is
they have made friends with word
but have limited friends to share a word.
While they can bring tears to a reader with their words,
their words are nothing but silent cries of
wanting to be heard, 
wanting to be seen
wanting to be in sync 
with person to whom its directed more than the words of this poem.





18 September, 2018

Hum tumse na kuch keh paye

तुम हमसे न उम्मीद रखो किताबों वाली मोहब्बत की
नहीं आती हमको लब्ज़ोन में बयान करने वाली मोहब्बत 

शिकयात यह रहीं तुमको 
की नहीं ज़ुबान से जताया ,
जानेमन, कैसे कहे 
नहीं गवारा तुमको खोना  
ज़ुबान के फिसलने से 
जो रूह से महसूस हो वह एहसास को कैसे लब्ज़ोन में बयां करू ?


24 March, 2018

Heran hain kyun



रिश्तो  कि नर्मी तोह कबसे चली गई थी,
आज मौसम भी सुख गया तोह हैरान हैं क्यूँ ?

तूफ़ान के सहारे से तोह कबसे बढ़ रही थी,
आज साँस छुट्ट गई तोह हैरान हैं क्यूँ ?

भीतर की रोशनी को तोह कबसे अंदेखी कर दी थी,
आज बाहार सूरज नहीं दिख़ा तोह हैरान हैं क्यूँ ?

 दिल की आवाज़ तोह कबसे शांत कर दी थी ,
आज तन भी मुरदा हो गया तोह हैरान हैं क्यूँ ?

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...