Showing posts with label sky. Show all posts
Showing posts with label sky. Show all posts

19 October, 2015

High and Low

Low, I hold you in my palms
So, you can look High up in sky;
when your eyes have taken flight of dreams,
I shall provide you my lap to descend.
Know my Kid that,
Someone Lowers their vision to Lift yours;
So, remember to lift their chin up with a smile,
When you can look Eye-Eye with them.




21 September, 2015

Kabhi Socha Hain Tumne?

View from flight
आसमान में उड़ने की,
बादलो को छूने की,
चाह तोह सब रखते हैं !
लेकिन कभी सोचा हैं की,
यह आसमान में छाने वाले बादल क्या चाहते हैं ?


भीड़ में कोई गलती से ठोकर मरके जाता हैं 
तोह चिल्लाने लगते हैं , बात हाथापाई पे भी आ जाती हैं!
लेकिन कभी सोचा हैं की 
जब वायुयान में रहके इन् बादलो को चीरते हुए जाते हो 
तोह इन्हें कितना दर्द होता होगा ?

जल्दबाज़ी में कहीं बार चीज़ें गिरा देते हैं,
तब समय की नज़ाकत को दोष देके भूल जाते हैं!
गहने बादल कभी ज्यादा बरस जाते हैं 
तोह कोसने लगते हैं !!
लेकिन कभी सोचा हैं की ,
इन्हें भी कहीं जाने की,  किसी को मिलने की जल्दबाज़ी हो सकती हैं ? 

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...